देख विरोधाभास जगत के,
आँख मेरी जब नम होती है l
मन की बातें कहने का तब,
कविता ही माध्यम होती है ll
देख विरोधाभास जगत के,
आँख मेरी जब नम होती है l
मन की बातें कहने का तब,
कविता ही माध्यम होती है ll
तुमसे एक बात कहनी थी
हम पर कैसे गुज़री रातें तुम बिन,
वो बात गहरी थी l
बेशक़ तुम समझ ना सकोगे,
फिर भी तुमसे ही कहनी थी,
तुमसे एक बात कहनी थी llll
माँ को क्या लिखूँ मैं, उसकी एक रचना हूँ ।
माँ को क्या रंगूँ मैं, उसकी एक कला हूँ ।
माँ से क्या कहूँ मैं, उसने मुझे समझा है ।
जो कभी कहा नहीं मैंने, उसने वो सुना है ।
माँ को क्या गढूँ मैं, उसने मुझे जड़ा है ।
माँ को क्या पुकारूँ मैं, वो हर पल मेरे साथ है।
माँ से क्या क्षमा माँगू मैं, बिन मांगे क्षमा किया है।
मेरी त्रुटियाँ अक्षम्य हैं, मैंने किया और उसने सहा है ।
मुझे क्षमा कर दो माँ , मुझे क्षमा कर दो माँ ।
आज ही के दिन मैंने तुम्हें पाया
और पाया था तुमने मुझे l
बीते ग्यारह वर्ष विगत मानो,
बीते हों ग्यारह जनम जानो.
खड़े थे हम तुम सजे इक दूजे के विमुख,
चहुँ ओर थी भीड़ और छाई थी खुशहाली,
कहीं बजा रहा था गीत और कहीं संगीत,
फिर भी मन में भरा था जाने कितना दुख l
खड़ी थी तुम्हारे सम्मुख फिर भी खड़ी ना थी,
जाने किन विचारों में थी खोई.
आँखें और मन हो व्याकुल ढूंढ रहे थे माँ को,
जो आत्मा से मेरे पास थी, पर शरीर से मेरे पास ना थी.
मन भरा हुआ था अगिनत पीड़ा और दुख से,
नहीं कह पा रही थी कि बाबुल मत भेजो अपने आंगन से,
भरी और डबडबाई आँखें देख रही थी बाबुल को,
और एक पल देखती थी प्रियवर को l
मन चिंता और शंकाओं के सागर में गोते लगाता था,
कि क्या यह समझेगा मुझे और जन्मों के हमारे रिश्ते को l
कैसे कह दूँ कि आज भी तुमसे प्यार नहीं है,
इन आँखों को अब भी तुम्हारा इंतज़ार नहीं है l
बँधी हूँ तुमसे तो बन्धन हमेशा रहेगा,
प्यार है तुमसे तो संग भी सदा रहेगा l
साक्षात् में तुम मेरे पास नहीं,
पर आत्मा से तुम कभी अलग नहीं l
अंश है तुम्हारा मेरे पास,
फिर क्यों ना होगी तुमसे मिलन की आस l
तुम बिन उदासी है हर तरफ इधर,
इक उम्मीद दिखती है देखती हूँ मुड़कर जिधर l
दिख जाए शायद कहीं तुम्हारी एक झलक,
नहीं पाती जब तुम्हें कहीं, बैठ जाती हूँ इक तरफ l
जन्मों का पता नहीं, इस जन्म का संग था हमारा,
मैंने चाहा, पर तुमने कभी ना समझना चाहा l
अपना घोंसला छोड़ कर चिड़िया कब आबाद हुई है,
खुले आसमां के नीचे वो हरपल बरबाद हुई है l
अपनी खुशियाँ वह घोंसले में ही पाती है,
जहाँ दुखी होने पर भी वह खुशी के गीत गाती है l
साया बनके साथ चलूँ ये अरमान है
कुछ तुम्हारी कुछ अपनी दिल की कहूँ ये अरमान है,
दिल की वादियों में तुम्हारी यूँ महक जाऊँ
कि हर फूल में तुम्हें मेरी ही खुशबू आए ये मेरा अरमान है
समुंदर की गहराईयों में उतर के तो देखो
एक और नए इत्तेफक से गुज़र के तो देखो
लहरों की आवाज़ भला कहती है क्या?
कभी उनमें जाकर सिमट कर तो देखो
साहिल के किनारे पर खामोशी है बहुत
दिल की धड़कन से ये पूछ कर तो देखो
वो जो एक शख्श तन्हा दिखाई देता है
कहो उस से जाकर ज़रा संभल के तो देखो.