मंगलवार, 6 जुलाई 2021

प्यार की धूप ढल गयी

वो रात सुहानी ढल गई
प्यार की धूप भी ढल गयी
बहुत गुमां था प्यार पर
ये भ्रम भी दूर कर गयी
कभी प्यार का सूरज
चढ़ा था परवान अब वो
प्यार की धूप भी ढल गयी
दूर हुई सब ग़लतफहमियाँ
रात आई लेकर अब दूरियाँ
फैला अंधियारा ढली रोशनी
जब पहली बार मिली थी तुमसे
तुम कहते थे चाँदनी मुझसे
कभी कहते परिधि और
कभी कहते प्यार से बुलबुल
भूली सब प्यारी बातें वो
अब कहते हो मुझे सिर्फ़ मनहूस
क्या कहूँ किसी से जबकि
जानती हूँ मैं कि तुम्हारे
प्यार की धूप अब ढल चुकी

कोई टिप्पणी नहीं: