तेरी आँखों के आंसुओं को पीना चाहता हूँ,
तेरे हर ज़ख्म को सीना चाहता हूँ,
तेरे आने से सांसे चल पड़ी हैं,
मैं अब ज़िन्दगी को जीना चाहता हूँ...
रविवार, 5 अप्रैल 2009
गुरुवार, 2 अप्रैल 2009
एक पत्थर को देखा.....
"एक पत्थर को देखा.....,
मैंने करीब जाकर.
समझना चाहा जो उसकी ज़िन्दगी को,
बहुत दुःख हुआ मुझे,
पत्थर को तन्हा पाकर."
मैंने करीब जाकर.
समझना चाहा जो उसकी ज़िन्दगी को,
बहुत दुःख हुआ मुझे,
पत्थर को तन्हा पाकर."
सदस्यता लें
संदेश (Atom)