सोमवार, 29 जून 2009

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है.....

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और
जागते जागते सोना इश्क है।

दिलों से खेलने का हुनर हमें नहीं

दिलों से खेलने का हुनर हमें नहीं,
आता इसीलिए इश्क की बाज़ी हम,
गए मेरी ज़िन्दगी से शायद उन्हें बहुत,
प्यार था इसीलिए मुझे जिंदा ही मार

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

सोमवार, 25 मई 2009

मेरी ज़िन्दगी का सवाल हे.....

वो नज़र से दूर तो हे मगर, ये अजीब सूरते हाल हे
हम वक्त पेशे नज़र भी हे, न फिराक हे न मिसाल हे
ये तुम्हारी तलख नवैयाँ, कोई और सह के दिखा तो दे
ये जो मुझमे तुझमे निबाह हे, मेरे हौसले का कमाल हे
जो गुज़र रही हे गुज़र दो, न बुरा कहो न गिला करो
जो तुम्हारा हाल हे दोस्तों, वही सारे शहर का हाल हे
तेरे मशवरे के कुलूस पैर, मुझे तरके इश्क कुबूल हे
मगर एक बात हे हम नशीं, मेरी ज़िन्दगी का सवाल हे

रविवार, 19 अप्रैल 2009

आए नज़र बस तू...

मौसम मौसम तेरी चाहत का सन्देसा हे,
आहट आहट तेरे आने का अन्देसा हे,
हर खुशबू से आती हे अब तेरी ही खुशबू,
मंज़र मंज़र आलम आलम आए नज़र बस तू...
आती जाती सांसों में हे दर्द भरी हलचल,
कटे से नहीं कटता हे ये तन्हाई का पल,
पागल पागल रहती हे मेरी तो हर धड़कन,
बस तेरे दीदार का छाया मुझपर पागलपन...

बुधवार, 8 अप्रैल 2009

मैं सपनों में खोने लगा हूँ....

तेरी दस्तक से ज़िन्दगी जीने लगा हूँ,
जाम खुशियों के अक्सर मैं पीने लगा हूँ,
बरसोगे मोहब्बत का बादल बनकर,
पल पल मैं सपनों में खोने लगा हूँ....

रविवार, 5 अप्रैल 2009

ज़िन्दगी को जीना चाहता हूँ...

तेरी आँखों के आंसुओं को पीना चाहता हूँ,
तेरे हर ज़ख्म को सीना चाहता हूँ,
तेरे आने से सांसे चल पड़ी हैं,
मैं अब ज़िन्दगी को जीना चाहता हूँ...

गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

एक पत्थर को देखा.....

"एक पत्थर को देखा.....,
मैंने करीब जाकर.
समझना चाहा जो उसकी ज़िन्दगी को,
बहुत दुःख हुआ मुझे,
पत्थर को तन्हा पाकर."
"Heart is like a bottle of perfume.
If u never open it nobody knows the fragrance inside it..
If u keep it always open soon u will loose ur fragrance.
So act wisely."
"Life ends when you stop dreaming,
hope ends when you stop believing and
love ends when you stop caring.
So dream hope and love...
Makes Life Beautiful.."
"If You want something you have never done,
don't go the way life takes you,
take life the way u go, and remember,
you are born to live and not living because you are born."