बहुत शौक था तुम्हें
मुझे ख़ुद से दूर करने का
शौक था इसलिए पूरा किया
आदत होती तो बदल देती
सबसे अलग सबसे जुदा थी
मौन अलग और बोल अलग
ख़ुद की हर बात पे फ़िदा थी
तुम नहीं समझोगे
तुमने देखा ही कहाँ
कभी मेरी तरफ़ मुड़कर
देखते तो पाते मुझे अलग
औरों की तरह मुझे भी
ग़लत समझ लिया तुमने
अब वक़्त नहीं है
समझने समझाने का
अब जियो तुम अलग
और मैं अलग
जो चला जाता है वो वापस क्यों नहीं आता
उसका मन नहीं करता या आया नहीं जाता
जाने वालों के बिना हमसे रहा नहीं जाता
कैसे कहें कि उनके बिना जिया नहीं जाता
जाने वाले हो सके तो लौट कर आना
ऐसे भी कोई जाता है कि जाने के बाद
दोबारा लौट कर आया नहीं जाता
कभी कभी सुबह का सवेरा उम्मीदों से भरा और
साँझ का संझेरा नाउम्मीदों से भरा बन जाता है
कभी सुबह का जोश, उजाला कम होते कम होता है
कभी साँझ ढलते ढलते खत्म होने को खत्म हो जाता है
आ गयी हूँ मैं जिस राह पर चलते चलते यहाँ तक
प्रभु उसी पर मुझे चलाये रखना कभी ना गिरने देना
कभी डगमगाऊँ हिम्मत हारूँ तो तुम आकर थाम लेना
साहिल दूर सही कितना भी कभी ना मुझको डूबने देना
सफ़र लंबा मंज़िल ऊँची बाँह मेरी तुम पकड़े रहना
राह मुश्किल रास्ते दुर्गम कभी ना मुझको डिगने देना
थक हार कर कभी जो बैठूँ नई उम्मीद तुम आकर भर देना
डूबते ढलते अंधियारे की तरफ़ नहीं,
बढ़ते उम्मीदों के उजाले की तरफ़ चलाये रखना
पंछी जब लौटते हैं अपने घोंसले घरौंदों की ओर
देख उन्हें ये मेरा मन भी चाह से भर जाता है
सोचने को मजबूर हो जाती हूँ कि कब कम होंगे ये
राह के कांटे और पथरीले संकरे रास्तों के कठिन सफ़र पे
है उस दिन की प्रतीक्षा जब मैं लौटूँ मैं भी अपने नीड़ में
बने रहना चलते रहना साथ मेरे जब तक ना पहुँचूँ अपनी मंज़िल पे
मंज़िल से ध्यान ना भटकने देना चातक की तरह निहारूँ मैं
चाहे थकी हूँ हार मानी हूँ चाहे छाले भरे हों पाँव में
बैठी हूँ मैं ध्यान लगाए देखूँ तुझे इसी उम्मीद से
कि शायद मैं भी सुकून की ठंडी सांस लूँ अपने घर तुम्हारी छाँव में
वो रात कैसे गुज़री मत पूछ मेरे बेवफ़ा हमसफ़र
जाने कितनी ही सैकड़ों रातों पर भारी थी वो एक रात
कलेजा मुँह को आता था कदम ना बाहिर उठते थे
भारी मन वजनी कदमों से तेरी चौखट सदा के लिए
ना चाहते हुए भी लांघी थी मैंने, पर ना रोका तुमने
अपने घर से निकाले जाने की व्यथा तुम क्या जानोगे
जिसने कभी ना अपना घोंसला छोड़ा, ना छोड़ी कभी डाली
रात सुनसान अकेली थी वो, नन्हीं जान मेरे साथ थी
वो अंधियारी काली अमावस से गहरी काली रात थी
उस रात सड़क पर कुत्ते कम दरिंदे ज्यादा दिखते थे
कदम ना उठते थे आगे, जाने क्या मन में सोचती थी
एक कदम आगे रखती थी, एक बार पीछे मुड़कर देखती थी
देखती थी वो बंद किवाड़ें, जिन पर हुआ था स्वागत मेरा
जिन पर लगी थी कभी मेहंदी वाले हाथों से हल्दी की थापें
एकटक खड़ी इंतज़ार करती थी कि कुछ जाने पहचाने
शब्द और आवाज़ मेरे बढ़ते रुकते कदमों को विराम देंगें
पर अफ़सोस ऐसा हुआ नहीं, जो हुआ वो कभी सोचा नहीं
आखिरकार छोड़ पी का घर, बाबुल के आंगन वापस चली
कभी कभी कितना मन होता है अपनी देहरी पूजने और
अपना घर गली आंगन लीपने और पूरने रंगोली बनाने का l
ए मन उदास ना हो निराश ना हो वो मौका भी जल्द होगा
जब मैं घर के अंदर मेरा बुरा चाहने वाला घर के बाहर होगा
इंतज़ार है मुझे उस दिन का इंसाफ तू ज़रूर करेगा
बिन आवाज़ की लाठी से हिसाब करेगा तू वार करेगा
ज़िंदगी के छोर पर जो तुम मिल गए किसी मोड़ पर
बात करोगे नज़रंदाज़ करोगे या देखते रहोगे देखकर
चाहे जो मन करे वो तुम करना ये छोड़ा है तुम पर
मिल जाएँ जो राह पर शायद तुम कुछ देर रुकोगे
चौंक जाओगे या कुछ ठिठकोगे अनायास देख कर
शायद तुम नज़रें फेरोगे लेकिन ज़रा सोचना मुझे देखकर
क्या तुम कुछ ऐसा करोगे या तुमको कुछ याद आयेगा
कुछ सोचकर चिंता छा जायेगी तुम्हारे ललाट पर
करीब आकर आँखें डाल कर देखोगे तुम मेरे चेहरे पर
धीरे से तुम हाथ बढ़ा कर रख दोगे अपना हाथ मेरे हाथ पर
शायद तुम उदास होगे या कुछ मुस्कुराओगे थोड़ा रुक कर
इनमें से ऐसा ही कुछ करोगे यकीं है मुझे पूरा तुम पर
उम्मीद है शायद तुम कुछ और करोगे यूँ अचानक मुझे देख कर
मेरा लिखा पढ़ेगा कौन
सारी दुनिया ख़ुद में मौन
मैं भी मौन तुम भी मौन
जानता है किसको कौन
सबके हाथ में रहता फोन
मेरा लिखा पढ़ेगा कौन
मैं कौन और तुम कौन
हाल पूछता किसके कौन
दूसरों के दिल को टटोले कौन
मैं भी मौन तुम भी मौन
मैंने कब कहा था तुमसे मुझे उपहार चाहिए
मैंने कब कहा था तुमसे मुझे श्रृंगार चाहिए
मैंने कब कहा था तुमसे मुझे फूलों का हार चाहिए
मैंने कब कहा था तुमसे मुझे महलों का राज चाहिए
मैंने कब कहा था तुमसे मुझे ऐशोआराम चाहिए
मुझे नहीं चाहिए तुमसे कोई महल धन दौलत
मुझे तो बस प्यार से सींचा हुआ घर परिवार चाहिए
मुझे तो बस हर पल तुम्हारा साथ अपने साथ चाहिए
मुझे तो बस हर पल तुम्हारा संग सहारा अधिकार चाहिए
तुम्हें बस अपना कह सकूँ इतना सा अधिकार चाहिए
मुझे तो बस अपने लिए तुमसे थोड़ा सा प्यार चाहिए
सबसे अलग सबसे जुदा थी
मौन अलग और बोल अलग
ख़ुद की हर बात पे फ़िदा थी
तुम नहीं समझोगे
तुमने देखा ही कहाँ
कभी मेरी तरफ़ मुड़कर
देखते तो पाते मुझे अलग
औरों की तरह मुझे भी
ग़लत समझ लिया तुमने
अब वक़्त नहीं है
समझने समझाने का
अब जियो तुम अलग
और मैं अलग
कहना नहीं किसी से
मांगना नहीं किसी से
साथ मांगेंगे तो सौदा करेंगे
बिताए पलों का हिसाब करेंगे
गले लग कर गला काटने का रिवाज़ है
बच कर रहना हर बगल और हर ज़ुबान में
छुरी रखने का रिवाज़ है
अकेले ही चलो तो ज़िंदगी एक साज़ है
तुम्हें छूकर देखना है
मुझे ये मोजिज़ा देखना है
क्यों तुझे पाकर इंसान
अक्सर अपने होश खो देता है
तुम्हारी बातें मेरे दिल पर खंज़र से वार करती हैं
घाव बेशक़ गहरे हों मग़र नासूर बना देती हैं
ज़िंदगी कुछ ऐसे दौर में आ गयी है कि
गालों से लुढ़कते आँसुओं को छिपाना है
पानी भले ही आँखों में तैर जाए लेकिन
ध्यान रहे बाहर ना आने पाए
इन्हें समझा दिया है मैंने कि भीड़ में नहीं
अकेले में ही मिलने आया करो
कोई आँख केआँसू पी जाता
ऐसी मेरी तकदीर नहीं है
तक़दीर बड़ी किस्मत वालों की हुआ करती है
तब ना दिल टूटता ना आँख रोती