सोमवार, 6 दिसंबर 2021

"अलविदा "

जाने को तो सब बिन मुहूर्त के ही मेरी ज़िंदगी से चले गए

ना कुछ कहा, ना कुछ सुना, ना कभी कुछ बताया


चुपचाप ही ज़िंदगी से हथेली पर रेत की तरह फिसल गए

मौत ने अलविदा कहने का मौका तक ना मुझे दिया


सच है ये कि जाने वाला लौट कर कभी नहीं आया है

लेकिन जब कोई बता कर जाता है कि अच्छा अब मैं जाता हूँ


तुम खुश रहना, तुम्हें अभी बहुत लंबा सफ़र तय करना है

तब कलेज़ा फट जाता है एक अश्रुधारा अनायास ही बह जाती है


जो बिन कुछ कहे चले गए, उन्हें भी ना रोक सकी थी

जो बोल कर जाने को अलविदा कह रहें हैं उन्हें कैसे रोकूँ


नाराज़ हो कर जाने वाले को भला कब कौन रोक सका है

सोचती हूँ इस दिल पर पत्थर ही रख लूँ अब शायद


जाने कितनों को बेवज़ह जाते हुए बस मुझे देखते रह जाना है

कलेज़ा फट कर रह जाता है, दुनिया बेगानी बेमानी हो जाती है


जाने वालों की यादें रह जाती हैं, यादें ही वक़्त बेवक़्त आती हैं

ऐसा लगता है कि आसमान फोड़ दूँ या धरती का सीना चीर दूँ


बस कुछ भी ऐसा करूँ जिससे गए हुए लोगों को वापस ला दूँ

अब कैसे मैं उन्हें पुकारूँ और कैसे अपना हाल समझाऊँ


" दिल आज मायूस है "

दिल आज मायूस है, वजह ना कुछ ख़ास रही

छोड़ कर जाने वालों की भीड़ चारों तरफ रही


वापस कभी कोई आया नहीं जाने क्या बात रही

लाख पुकारूँ, कोई आवाज़ नहीं आती, सोचती रही


सूनी देहरी, पुरानी चौखट, कब से सूनी ही रही

बस आने वालों की आने की बाट जोहती ही रही


ना कभी कोई आया, मैं भी द्वार पर बैठी ही रही

पथराई डबडबाई आँखें आस में बस खुली ही रही


" इतना कहे "

काश बस वो इतना कहे मुझसे

कि उसे भी मुझसे मोहब्बत है

जितनी मुझे उससे है बेइंतेहा

रहेगी हमेशा चाहे रहूँ मैं जहाँ

कहे कि वो रह नहीं सकता 

बिन मेरे उलझती हैं उसकी साँसें

हक़ है उसका मुझ पर इस्तेमाल करे

जताए कि वो मेरा और मैं उसकी हूँ

उसकी साँसों में महकती ताउम्र रहूंगी

उसे बेपनाह इश्क़ मैं यूँ ही करती रहूंगी


" तुम में रम जाऊँ "

आओ हो जलमग्न तुमसे लिपट जाऊँ मैं, 

रूह से रूह की तरह तुम में समां जाऊँ मैं

परी सी दिखती, तुम्हारा रसपान करूँ मैं,

सदियों से तुमसे मिलन की प्यास लिए मैं

तुमसे मिलकर अपनी प्यास बुझाऊँ मैं,

आओ आज करीब मेरे तुम में रम जाऊँ मैं


" मुझे भी दर्द होता है "

दर्द होता है मुझे भी, मग़र कोई समझता ही नहीं

हमेशा एक नया ज़ख़्म मिलता है सौग़ात में ही सही


कैसे संभाले, इतने हैं कि संभाले संभलते ही नहीं

ज़ख़्म बेहिसाब यूँ मिल जाते हैं जैसे बिन मांगी मुराद


सालों से चल रहा सिलसिला इनका रुकता ही नहीं

जाने कब थमेगा ये रिवाज़ कोई बतलाता भी नहीं


हैरान हूँ देख कर मैं, जाने क्या सभी को सूझती रही

चाहती हूँ दर्द का आभास उन्हें भी हो, मग़र होता नहीं


भूल जाती हूँ हर ज़ख़्म, समेट कर रखना चाहती नहीं

बताना चाहती हूँ कि दर्द मुझे होता है, कह पाती नहीं


" अधूरापन "

अधूरी ख्वाहिशें लेकर कौन जीना चाहता है

मग़र अधूरी ख्वाहिशें लेकर हर कोई जी रहा है


ये अधूरापन ना जीने देता है ना मरने देता है

कैसे बयाँ करें, दिल में एक हुजूम सा उठता है


अधूरी कसक से अक्सर दिल कराह उठता है

ना चैन कहीं ये पाता है, बस बेचैन ही रहता है


दिल दिमाग़ में अधूरेपन को हर कोई ढो रहा है

ना बता पा रहा है ना ख़ुशी से चल पा रहा है


" इंतज़ार का वक़्त "

ठहर जाता है वक़्त, जब मुलाक़ात का वक़्त नज़दीक आता है

लम्हें कटते नहीं, वक़्त गुज़रता नहीं, बस कहीं ठहर सा जाता है


दूरी सही नहीं जाती है, और तुम्हारा भी कोई पैग़ाम नहीं आता है

कैसे कहूँ तुमसे, और देर का फ़ासला मुझसे सहा नहीं जाता है


हमारे मिलन का हर लम्हा तो जाने कैसे निकल सा जाता है

रोके नहीं रुकता थामे नहीं थमता, बस फ़िसलता सा जाता है


काश कभी ऐसा भी हो, मुलाक़ात के लम्हें कस कर पकड़ लूँ

उन मोहब्बत के लम्हों को कभी खत्म और फिसलने ही ना दूँ


मेरे हिस्से इंतज़ार ही क्यों आया है, सब्र का बांध टूट जाता है

जब देरी लगती है तुम्हें आने में, इंतज़ार का वक़्त ठहर जाता है


" हाथ छुड़ा कहीं जाना नहीं "

रात गयी सो बात गयी, शब्दों से कैसे आपको समझाऊँ,

मन में पुरानी यादों और इंसानों को लेकर कोई मोह नहीं

आप समझते हैं मन में अब भी उन्हें लेकर कोई आस रही

मैं अपनी बात शब्दों से समझाने में हमेशा असफल ही रही

वो एक बीता हुआ कल है, वापस उस कल में मुझे जाना नहीं

मेरी बातें सुन कर कितने प्यार से आसानी से पूछ लिया कि

"मैं सब ठीक कर दूँ", इन चंद शब्दों में क्या क्या नहीं समेट लिया

प्यार, समर्पण, लगाव, स्नेह, त्याग, आस सब कुछ उड़ेल दिया

इस बात पर कितनी व्याकुल हो गयी थी मैं कैसे समझाऊँ

कि मेरी किस्मत ख़राब रही और उनकी नीयत ख़राब रही

वो इंसान ही नहीं हैं इस लायक कि कभी प्यार को समझ पाते

आगे जो हो उसके लिए तैयार हूँ, मुझे ग़लत कभी करना नहीं

बहुत सहन किया, वापस उस नरक में मुझे अब कभी जाना नहीं

जो करते रहे अगर वो सही था, जो मैं कर रही हूँ वो भी ग़लत नहीं

ख़ुदा का हर फै़सला मुझे मंजूर है, इंसानों की अब परवाह नहीं

मैं खुश हूँ बहुत खुश और मेरा साथ देना, हाथ छुड़ा कहीं जाना नहीं

" मेरा भी घर "

काश मेरा भी कोई घर होता

सुबह उठते ही घंटी की आवाज़ गूंजती

दिन दोपहर किलकारियां गूंजती 

शाम ढलते पंछी लौटते

रात ढले सर छिपाये सब साथ होते

बस यही एक छोटा सा सपना है

काश कभी ये पूरा हो पाता

रिश्ता जिससे जुड़ा 

काश कभी दिल भी मिल पाता

" सच से सामना "

चेहरे को देर तक दोनों हाथों के बीच में

रख कर बहुत सोचा, बहुत रोई। 

बस इतना समझ में आया कि इस जीवन का कोई अर्थ नहीं, निरर्थक है ये। 

किसी काम या किसी चीज के लायक नहीं हूँ

आज समझ लिया और आभास भी कर लिया

बहुत दुःख हुआ जब लाखों की भीड़ में

ख़ुद को बेवकूफ पाया

सच तो यही है, 

और हाँ सच से आज सामना कर लिया मैंने

" ज़ख़्मों को अब मत कुरेद "

कभी आँसू कभी ख़ुशी बेची, ना चाहते हुए भी खिलखिलाती रही

तन मन मारा गया, मेरा बचपन नोंचा गया कभी लूटा खसोटा गया

रही बहुत बार ना नुकर करती, कभी धकेलती कभी चेहरा नोंचती

मग़र बद किस्मती से कभी बख़्शी ना गई, तन हर बार बिखेरा गया

घाव तो समय के साथ भर गए मग़र आत्मा छलनी हुई कभी ना भरी

क्या ज़िंदगी भर कीमत चुकानी पड़ेगी इस किरदार और वज़ूद की

अंजाने में सज़ा ये कैसी मुकर्रर की ए ख़ुदा तुमने इस औरत ज़ात की

जाने कब तलक झेलेगी और चुकायेगी परेशानी इस तन के साथ की

अब बस भी कर इन ज़ख़्मों को देना, अब और इन्हें नासूर ना बना

हिम्मत अब जवाब दे गयी है, मत कुरेद इन्हें, अब भर भी जाने दे

चैन से जी नहीं सकती तो कोई बात नहीं, सुकून से मर तो जाने दे

" कोई तो होता "

कोई तो होता जो सिर्फ़ मुझे ही चाहता

कुछ और नहीं सिर्फ़ प्यार ही तो चाहिए

और कुछ ये मन कहाँ कुछ चाहता है

दिल का ये सूनापन उसकी मोहब्बत से ही भर जाता

जानती हूँ किसी का भी प्यार कभी नसीब नहीं होगा

ऐसे ही खालीपन लिए जीना होगा

" मन चाहा साथी "

मुझे जो चाहिए वो इंसां यहाँ कहाँ मिलेगा

मन चाहा साथी वो हमसफ़र कहाँ मिलेगा


साथ देता जो, बस ऐसा साथी चाहिए था

ज़िंदगी के ऐश ओ आराम की तलब किसे


प्यार भरी संग निभाने की झूठी कसमें ही सही

कुछ कहता सुनाता, मेरी सुनना ज़रूरी नहीं था


उसका हर पल साथ रहना ज़रूरी नहीं था

आँखों से ही चूम लेता ऐसा साथी चाहिए था


मग़र ज़िंदगी के मरुस्थल को ख़ुद ही पार करना है

ऐसी जन्मों सी दूरी किस्मत है, बताना चाहिए था

" छाँव "

तपती दुपहरी-सा यह जीवन और तुम शीतल-सी छाँव

उग रहे मन में फफोले हैं, अपने भी ग़ैर और अबोले हैं

कड़ी धूप बरसाती अंगारे, सपनों के झुलस गए पाँव

तपती दुपहरी-सा यह जीवन और तुम शीतल-सी छाँव


नेह हुआ खंड-खंड चूर-चूर, छूट गए सब अपने बहुत दूर

तैरती रही मन के सागर में, उन बिछड़ी यादों की नाव

सागर के तट हुए दुखियारे, सूने हुए खुशियों के गलियारे

क्या करना चाँद के शहर जाकर, भला अपना मिट्टी का गाँव

तपती दुपहरी-सा यह जीवन और तुम शीतल-सी छाँव

" थोड़ी सी बेवफ़ाई "

तकिया के गिलाफ़ आँसुओं से गीले मिलते रहेंगे

वफ़ा तुझसे की, वफ़ा करते हैं और करते रहेंगे


बेशक़ बेवफ़ाई तेरा हक़ था, तूने इस्तेमाल किया

मेरे इश्क़ का तू राजा है, जा मैंने तुझे माफ़ किया


लाख कोशिशों की मुश्किलों के बावज़ूद तुझे पाया था

मग़र तूने आदतन बेवफ़ाई का रास्ता इख़्तियार किया था


क्या मिला तुझे ए तंगदिल बेवफ़ा हमसफर बेवफ़ाई करके

किसी को तू यूँ ही मिल गया मुझसे थोड़ी सी बेवफ़ाई करके


ए सनम कह देता एक बार यूँ ही फ़ना हो जाते तुझ पर

बोलता तो सही प्यार से, तेरे रास्ते से हट जाते मुस्कुरा कर


बहुत घाटे का सौदा किया तूने ए इश्क़ के सस्ते व्यापारी

अब तो दिखाई, आगे कभी ना आज़माना तू अपनी ये होशियारी


मुझ जैसा वफ़ादार जीवनसाथी तुझे कभी नहीं मिलेगा

वक़्त बीतने दे फ़िर देखना, तू मुझे देखने को भी तरसेगा