शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

" दो झटकों में ज़िंदगी का सफ़र "

जब माँ गई तो लगा कि सारी हँसी ख़ुशी चली गई,

अब तक कभी दिल से ख़ुश नहीं हो सकी,

मुस्कुराती ज़रूर हूँ मग़र दिल से नहीं

और जब पापा गए तो लगा सारे हक़ खत्म

एक झटके में खुशियाँ खत्म, दूसरे में सहारा खत्म

क्या बताएँ तुझे ए ज़िंदगी कि दो झटकों में ज़िंदगी खत्म

कैसे कहुँ कि दो झटकों में सारा खेल खत्म

ज़िंदगी ने संभलने का मौका भी ना दिया

जी रहे हैं लेकिन सच कहें तो काट रहे हैं ज़िंदगी तुझे

ज़िंदगी जी तो माता पिता के साथ जाती है,

बाकी ज़िंदगी तो हम काटते हैं, 

कभी इसके लिए कभी उसके लिए।

ज़िंदगी तू बहुत बेरहम है,

क्या तुझे ज़रा भी तरस ना आया मुझपे

बहुत मुश्किल है अपनों के बिना जीने का दर्द बयाँ करना


" मैं ही मिलूँगी "

तू चल ले कहीं तक भी बेवफ़ा सनम

लौट कर तो मेरे पास ही आना है तुझे


बहती लहरों संग जो तू हो चला है

मचलती धाराएँ तेरी मंज़िल नहीं है


आना तो है तुझे इस पार, इसी किनारे पर

तू खूब भटक ज़िंदगी की सुनसान राह पर


जब तेरा दिल भाग भाग कर थक जाए और

दुनिया की झूठी रस्मों से तेरा दिल भर जाए


तब तुझे ए सनम उस मुश्क़िल भँवर में उम्मीद लिए

नैया पार लगाने के लिए मैं ही मिलूँगी, अपनी बाहें फैलाये


" तू बस मेरा हो जाए "

प्रेम में राधा हो जाऊँ

प्रेम में मीरा हो जाऊँ, 

रुक्मिणी तो बन गयी

कभी प्रेयसी ना बन सकी, 

हृदय यही चाहे कि बस

तेरी प्रेयसी बन जाऊँ

तू बस मेरा हो जाए


" वफ़ा करते करते सनम "

वफ़ा करते करते सनम हम रुसवा सरेआम हो गए

मेरे इश्क़ और तेरी बेरूखी के किस्से तमाम हो गए

इश्क़ नहीं ना सही, झूठा ही सही, मेरा दिल तो रख लेती

चाहत में लिखे, जो ख़त उन्हें एक बार होंठों से चूम ही लेती

ज़िंदगी भर का नहीं दे सकती ना सही, चार कदम संग चल लेती


" थोड़ी सी बेवफ़ाई "

तकिया के गिलाफ़ आँसुओं से गीले मिलते रहेंगे

वफ़ा तुझसे की, वफ़ा करते हैं और करते रहेंगे


बेशक़ बेवफ़ाई तेरा हक़ था, तूने इस्तेमाल किया

मेरे इश्क़ का तू राजा है, जा मैंने तुझे माफ़ किया


लाख कोशिशों की मुश्किलों के बावज़ूद तुझे पाया था

मग़र तूने आदतन बेवफ़ाई का रास्ता इख़्तियार किया था


क्या मिला तुझे ए तंगदिल बेवफ़ा हमसफर बेवफ़ाई करके

किसी को तू यूँ ही मिल गया मुझसे थोड़ी सी बेवफ़ाई करके


ए सनम कह देता एक बार यूँ ही फ़ना हो जाते तुझ पर

बोलता तो सही प्यार से, तेरे रास्ते से हट जाते मुस्कुरा कर


बहुत घाटे का सौदा किया तूने ए इश्क़ के सस्ते व्यापारी

अब तो दिखाई, आगे कभी ना आज़माना तू अपनी ये होशियारी


मुझ जैसा वफ़ादार जीवनसाथी तुझे कभी नहीं मिलेगा

वक़्त बीतने दे फ़िर देखना, तू मुझे देखने को भी तरसेगा


" वो रिश्ते "

वो रिश्ते जो बेहद अज़ीज़ थे बेहद करीब थे मेरे

समय के चलते सब छोड़ कर चले गए हाथ मेरे


अब इन ख़ाली हाथों को देख कर सोचती हूँ कि

कितने गरीब और बेचारे रह गए नायाब रिश्ते मेरे


" दिल का दर्द "

बहुत बार सोचती हूँ कि

अपने दिल को ख़ाली कर दूँ

इस दर्द को बाहर निकाल कर उड़ेल कर कहीं छिपा दूँ

मग़र इसका भी कम्बख्त मेरे सिवा कोई वफ़ादार नहीं


" तू छोड़ दे "

ख़ुद को तकलीफ में देखकर अक्सर दिल को तकलीफ़ हुई

नागवार गुज़री वो सभी बातें जो भी मेरे साथ बीती और हुई


क्या कहते, क्या कह कर समझाते इस नादान दिल को

कि बाग़ तो उजड़ना ही था जब ख़ुद माली ही बीमार था


ए दिल जानती हूँ कि इन दिनों तू मुझसे नाख़ुश है मग़र

इसका इलाज़ यही है कि अब तू छोड़ दे मुझे मेरे हाल पर


" उलझे धागे "

ए ज़िंदगी तुझे खूब समझने की कोशिश की

उलझे धागों को बहुत सुलझाने की कोशिश भी की


मग़र तेरा कण भर भी सुलझा ना सकी

क्योंकि कैसे सुलझाती, जब इसमें रज़ा उसकी थी


" ज़िंदगी के हाथों "

जब मैं पानी में डूब रही थी तो बहुत कोशिश करती थी, 

ख़ुद को बचाने की, लाख कोशिश करती थी, हाथ पैर मारती थी,


मग़र वक़्त के तूफ़ान और थपेडों से बच नहीं सकी थी, 

अब ख़ुद को लहरों के हवाले छोड़ दिया है, वो जहाँ ले जाएँ


शायद कुछ अच्छा हो, क्या पता ऐसे ही किनारा मिले

अब तो ज़िंदगी के हाथों खिलौना सी लगती हूँ वो जहाँ ले जाए


" एक मुलाक़ात का मौका "

हो सके तो एक मुलाक़ात का मौका देना

बेशक़ बगल से बिन बोले ही निकल जाना


जाने के बाद लौट कर फ़िर कौन आता है

जाने वाले को दूसरा यार मिल जाता है


गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

" जान को मुश्क़िलें "

मेरी मोहब्बत और मेरी चाहत से रिहाई तुम्हें कभी नहीं मिलेगी

राह ए मोहब्बत से तू मेहरूम ही है, तुझे नेमत कभी नहीं मिलेगी

तुमने अपनी जान को मुश्क़िलें ख़ुद बढ़ायी हैं, ये कम नहीं होंगी

हमारे बीच मीलों की दूरियाँ हैं, मग़र राहें कभी खत्म नहीं होंगी

खुशकिस्मत हो तुम, जो मेरे इश्क़ की बारिश से सरोबार बैठे हो

संग बदकिस्मत भी हो, जो ख़ुद को मुझसे अलग किये बैठे हो


" मोहब्बत की कश्मकश "

कुछ बिखरे और फटे पन्नों को समेट कर सोच रही हूँ

इन्हें क्यों लिखा था तुमने, जब इनमें मैं कहीं भी नहीं हूँ


यही हैं वो जिन्हें मुझे देते हुए तुमने अपनी मोहब्बत का इज़हार किया था

ना चाहते भी तुमने अपनी झूठी मोहब्बत में जकड़ कर क़ैद कर लिया था


बेशक़ तुम इश्क़ की रवायतों से, मुझसे दूर हो, तुम में मैं कहीं नहीं हूँ

मग़र मैं इश्क़ की अज़ब कश्मकश में हूँ, ना मैं क़ैद में हूँ, ना मैं रिहा हूँ


" फ़ैसला कर लिया "

मुझे बेइंतेहा मोहब्बत थी उससे, मग़र शायद उसे ना थी

पीछा छुड़ाने के, फ़ासले बनाने के लाख बहाने ढूंढ रहा था


मैंने अपना हाथ छुड़ा कर, उससे दूरी बना कर फ़ैसला कर लिया

ख़ुद ही उसकी मुश्क़िलों को आसान कर दिया, आज़ाद कर दिया


" गुलाबों सी कोमलता "

गुलाबों सी कोमलता सिर्फ़ मोहब्बत में ही हो सकती है

प्यार से रखो तो सुर्ख नर्म और मुलायम एहसास देता है


कदमों तले रौंद दोगे तो हाथ नहीं कुछ पाओगे

ग़ुलाब संग काटों से भी बेइंतिहा ज़ख़्म पाओगे