तकिया के गिलाफ़ आँसुओं से गीले मिलते रहेंगे
वफ़ा तुझसे की, वफ़ा करते हैं और करते रहेंगे
बेशक़ बेवफ़ाई तेरा हक़ था, तूने इस्तेमाल किया
मेरे इश्क़ का तू राजा है, जा मैंने तुझे माफ़ किया
लाख कोशिशों की मुश्किलों के बावज़ूद तुझे पाया था
मग़र तूने आदतन बेवफ़ाई का रास्ता इख़्तियार किया था
क्या मिला तुझे ए तंगदिल बेवफ़ा हमसफर बेवफ़ाई करके
किसी को तू यूँ ही मिल गया मुझसे थोड़ी सी बेवफ़ाई करके
ए सनम कह देता एक बार यूँ ही फ़ना हो जाते तुझ पर
बोलता तो सही प्यार से, तेरे रास्ते से हट जाते मुस्कुरा कर
बहुत घाटे का सौदा किया तूने ए इश्क़ के सस्ते व्यापारी
अब तो दिखाई, आगे कभी ना आज़माना तू अपनी ये होशियारी
मुझ जैसा वफ़ादार जीवनसाथी तुझे कभी नहीं मिलेगा
वक़्त बीतने दे फ़िर देखना, तू मुझे देखने को भी तरसेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें