आँसू एक प्राकृतिक मरहम है
दिल में लगी चोट के लिए
उससेे उत्पन्न दर्द के लिए
औरत के लिए, मर्द के लिए
बच्चों के लिए, वृद्ध के लिए
सुख के लिए, दुःख के लिए
पर के लिए, ख़ुद के लिए!
जब यह तरल मरहम
आँखों से निकलकर
कपोल की पगडंडी से
वृहत " सीनाक्षेत्र " में
प्रवेश करता है
तब ठंडक पहुँचती है
दिल में राहत मिलती है
और फिर होता है बोझ हल्का
एक हद तक भूलते हैं
हम ग़म कल का!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें