ज़िंदगी रोज़ नया इम्तिहान ज़रूर है मग़र
इसमें लगते एहसास गणित के सूत्र नहीं कि
कोई परेशानी आई, गणित का सूत्र लगाया
और समस्या का निदान हुआ और खत्म हुई,
ज़िंदगी में ग़र एहसासों को एहसास मिले तो
सोने पे सुहागा, समझो कोई लॉटरी निकल गई
उठते बैठते एहसासों को कोई हो जो समझे
हर इंसां किसी ऐसे ही हमसफ़र की तलाश में है
काश गणित जैसी ही होती ज़िंदगी
लगती कठिन मग़र होती आसान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें